The secrets of the BERMUDA TRIANGLE | A unexplained mysterious place.

SHARING INCREASES KNOWLEDGE

आज हम लॉज ऑफ नेचर में एक ऐसे विषय पर बात करने जा रहे हैं, जिस पर कुछ कहना शोध कर्ताओं के लिए एक बड़ी चुनौती है, हम एक ऐसे रहस्यमई क्षेत्र कि बात कर रहे हैं, जिसे बरमूडा ट्राएंगल कहते है, और इस क्षेत्र ने इंसानों के बीच एक असमंजस की स्थिति बना दिया है, जिसे सुलझना एक टेढ़ी खीर है।

फोर्ट लुआद्रदेल, फ्लोरिडा, 5 दिसंबर 1945,अमेरिकी नौ सेना के पांच बम बरसक एवेंजर विमान फ्लोरिडा से पूर्व दिशा की ओर उड़ान भरे, जो नियमित उड़ान परिक्षिषण का एक भाग था।तभी बरमूडा आइलैंड के ऊपर उनके साथ एक विचित्र घटना घटी,उड़ान के लगभग डेढ़ घंटे बाद स्क्वॉर्डन लीडर लेफ्टिनेंट कर्नल चार्ल्स टेलर ने एक रेडियो ट्रांसमिशन भेजा की उनके विमान के दी कंपासेस ने काम करना बंद कर दिया है।


The secrets of the BERMUDA TRIANGLE | A unexplained mysterious place.

सब पूरी तरह से उलझन में आ गए वो ऐसी जगह भटक गए जहां उन्हे नहीं भटकना चाहिए था।अमेरिकी नौ सेना का पूरा स्क्वाड्रन अचानक गायब हो गया था।इस हादसे ने सबको ये सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या उनका अपहरण हो गया है।तीन घंटे बाद एक बचाव विमान टीवी वाई मरिन ग्यारह लोगो के साथ गायब हो गया।ये हादसा अमेरिकी नौ सेना के इतिहास में सबसे चौंका देने वाली घटना थी,आज तक उस गायब हुए विमान का एक भी डायना,और मालवा नहीं मिला।

और आज तक हमें नहीं पता कि वहां क्या हुआ था। लेकिन फ़्लाइट टी वी वाई मरिन उस बदनाम इलाके में गायब हुए सैकड़ों हादसों में से सिर्फ एक घटना थी जहां अनेकों लोग शिकार हो चुके हैं,
ये है the Bermuda triangle


The secrets of the BERMUDA TRIANGLE | A unexplained mysterious place.

प्राचीन अंतरिक्ष विचारक थेरेस के अनुसार फ्लोरिडा बरमूडा और पिउटो रिको के बीच लगभग तेरह लाख वर्ग किलोमीटर में फैला ये इलाका अनगिनत भौतिक या अभौतिक घटनाओं का केंद्र है जो आज तक एक अनसुलझा रहस्य है ना जाने  यहां कौन सी अनजानी शक्तियां सक्रिय है,के इस इलाके में एक बार दाखिल हो जाने के बाद,विमानों,पायलटों,नाविकों और जहाज़ के कपटनो की फिर कभी कोई जानकारी नहीं मिल पाती,आखिर ऐसा क्या है उस जगह में।

यहां पर एक ऐसे अपहरण कि बात हो रही है,जो किसी हवा में नहीं वल्कि पानी में हो रही है,क्या ये संभव है या कैसे संभव है कि कोई जहाज़ शांति से हवा में उड़ रही हो और अचानक कोई उसे पानी में डूबा ले वो भी पूरा का पूरा।

The secrets of the BERMUDA TRIANGLE | A unexplained mysterious place.

देखा जाए तो इस इलाके में कोई पहली बार कोई जहाज़ या पायलट लापता नहीं हो रहा है,कई दशकों से ये लापता होने का सिलसिला जारी है।
कोई भी साधारण आदमी ये सोचेगा कि आखिर ये कैसे हो सकता है,लेकिन उस इलाके कुछ तो अलग है,जो हमे मालूम नहीं है,हो सकता है ये बरमूडा ट्राएंगल कोई दरवाज़ा हो जहां से परग्रही आते जाते हो,या कोई hyperspace portal
जो किसी दूसरे आयाम में जाने का द्वार हो,जब कोई जहाज़ इस द्वार के मुहाने से गुजरता है तो उसे खींच लेता है और दूसरे आयाम में चला जाता है वो भी हमेशा हमेशा के लिए।

The secrets of the BERMUDA TRIANGLE | A unexplained mysterious place.

हमे बरमूडा से संबंधित हैं जानकारी आज से 9600BC में बसे एक उन्नत शहर अटलांटिस से मिल सकता है,ये शहर अपने उन्नत तकनीक के काफी ज्यादा प्रसिद्ध था,इसकी शहर की शुरुआती जानकारी हमे प्लेटो से मिलती है,ये शहर एक रात और एक दिन में पूरा का पूरा गायब हो गया था ऎसा माना जाता है कि इस शहर के गायब होने के पीछे बरमूडा ट्राएंगल का ही हाथ था,ये इलाका पूरी तरह से बरमूडा के शैतानी जल में हमेशा के लिए इतिहास बन कर रह गया।

The secrets of the BERMUDA TRIANGLE | A unexplained mysterious place.

हो सकता है बरमूडा के जल में कोई परग्रही टेक्नोलोजी सक्रिय हो जो ये सारी अपहरणों को अंजाम दे रहा है,यदि ये सच है,तब ये सवाल उठता है कि उनका ये अपहरणों से क्या फायदा है,और वो ऐसा क्यों कर रहे हैं।
हो सकता है कि परग्रही हमारी टेक्नोलॉजिकल शक्तियों का मुयाना करने के लिए की हम अभी कहां पर है,और कहां जा रहे हैं,शायद इसीलिए ये अपहरण होता हो।
ये हैं the Bermuda triangle।

SHARING INCREASES KNOWLEDGE

Newsletter Updates

Enter your email address below to subscribe to our newsletter

Leave a Reply

Your email address will not be published.